संत शिरोमणी रविदास समाज विकास समिति जिला के तत्वाधान में गुरु रविदास जी का 644 वी प्रकाश पर्व मनाया।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
28 फरवरी रविवार को गुरु रविदास मंगल भवन में भव्य आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष आशा महेन्द्र भारती एव कार्यक्रम अध्यक्ष अभय राम चौधरी एसडीपीओ सारणी व समाज के जिला अध्यक्ष फत्तूलाल मोहबे संरक्षक तुलाराम मोहबे जिला सचिव श्रीकृष्ण कुमार बिन्झाड़े, कोषाध्यक्ष किशोर अहिरवार आरएस . सतवंती, संतोष चौकीकर किशोर बरदे, प्रभू मसदकर, इंदल जी बिन्झाड़े, उत्तम मोहबे, रामप्रसाद मोहबे, चिन्धया जी मोहबे मंच संचालक श्रवण मोहबे तिरथ बिन्झाडे भरत बड़खाने, दिनेश मोहबे, रोशन मोहबे तथा सेवानिवृत सदस्यो फत्तुलाल मोहबे बुधु लाल बम्हने श्रीलाल पवारे, दुर्गा प्रसाद चौधरी, कुवरलाल झारे रामपाल पहाड़े, रेकचन्द मोहबे समायिक से संबोधन अभय राम चौधरी श्रीमति आशा भारती द्वारा मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में मेधावी .छात्र छात्राए पारितोषित वितरण किया गया है बारहवी कक्षा में नि मिता मोहबे 96% कु दिपमाला भारती 83% कु . पुजा मोहबे 79 % कु . रेखा बाम्हने 77 % कु शिवानी बाम्हने 69 % दसवी कक्षा कुं दिपाली भारती 96% कु .कोमल पहाड़े 86 % कु .ऊर्मिला बिन्झाड़े 78 .5 % कु . आयुषी बिन्झाडे 70% विशाल बिन्झाड़े 63% श्री अभय राम चौधरी द्वारा 500-500/- पारितोषित दिया
रात्री संगीत में श्री संतकबीर साहेब भजन मंडल आजाद नगर पाथाखेडाश्री राजन बिन्झाड़े व उत्तम मोह्बे द्वारा गुरुजी के भजनो के माध्यम से समाज को एकता का संदेश दिया
समाज के अध्यक्ष द्वारा दहेज प्रथा कफन मृत्यु भोज व एक ही गोत्र में हो रहे विवाह की घोर निंदा करते हुए धर्म परिवर्तन कर रहे समाजिक सदस्यो पर रोक लगाने की समझाइश दि गई और समस्त शाखा पधारे सदस्यो का आभार श्री रामपाल पहाडे ने किया गया कोविड 19 के तहत सोशल डिस्टेंडिंग व सेनेटाईजर व मास्क का विशेष उपयोग कर कार्यकम को सम्पन्न किया।