जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 58 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ हुआ सम्पन्न
जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 58 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ हुआ सम्पन्न
------------------
हादीहाल में सदर व मंगरौरा के 24 जोड़ों तथा ब्लाक मानधाता में 19 व आसपुर देवसरा में 15 जोड़ों का हुआ विवाह  
------------------
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज तुलसीसदन (हादीहाल) में विकास खण्ड सदर के 10 जोड़ों व विकास खण्ड मंगरौरा के 14 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार विकास खण्ड मानधाता में 19 जोड़ों (एक दिव्यांग जोड़ा अनीता देवी संग पारसनाथ) एवं विकास खण्ड आसपुर देवसरा में 15 जोड़ों का पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस प्रकार आज जनपद में कुल 58 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत तुलसीसदन (हादीहाल) में विधायक सदर राजकुमार पाल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, मंत्री महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मंगरौरा दीपा तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी सदर आकांक्षा सिंह, समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य सहित अन्य विशिष्ट आगन्तुकों ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सदर विधायक राजकुमार पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से सामूहिक विवाह योजना संचालित कर गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों को चिन्ता मुक्त कर दिया है। यह योजना गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होने सभी जोड़ों को वृक्ष प्रदान करते हुये कहा कि सभी जोड़े अपने-अपने घरों पर वृक्ष लगाये और वातावरण को प्रदूषित होने से बचाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने वर-वधू को आर्शीवाद देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी नये वर-वधू वैवाहिक परिणय सूत्र में बंधकर नये जीवन की शुरूआत करें और सभी जोड़े प्रेम-पूर्वक अपना जीवनयापन करें। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार प्रभाकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रमेश संगीत पार्टी द्वारा विवाह गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम स्थल वर वर-वधू एवं उनके परिजनों के लिये भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड मानधाता में विधायक विश्वनाथगंज के प्रतिनिधि विनोद कुमार पटेल, ब्लाक प्रमुख अजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामचन्द्र शर्मा तथा विकास खण्ड आसपुर देवसरा में जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहकर वर-वधू को आर्शीवाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य के जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रूपये 51000 प्रदान की जाती है जिसमें रूपये 35000 की धनराशि कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है, विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल एवं सात बर्तन) हेतु रूपये 10000 तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपये 6000 की धनराशि व्यय की जाती है। 
-----------------------
 प्रतापगढ़ 
जिला रिपोर्टर बीके पांडे