एक ही दिन में 37 स्थानों पर पकड़ी लाखों रूपए की बिजली चोरी
*एक ही दिन में 37 स्थानों पर पकड़ी लाखों रूपए की बिजली चोरी*


उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र (सीसीसी) पर प्राप्त शिकायतों के बाद डिस्काॅम ने की कार्यवाही

गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 07 फरवरी।
जिले में बढ़ी हुई विद्युत छीजत को नियंत्रित करने एवं उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र (सीसीसी) पर आमजन से प्राप्त हो रही विद्युत चोरी की शिकायतों की जांच के लिए विभाग की ओर से सतर्कता जांच की कार्यवाही की गई। इसके तहत एक ही दिन में 37 स्थानों पर विद्युत चोरी पकडते हुए लाखों रूपए का जुर्माना लगाया गया हैं। 
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि गत दिनों जिले की विद्युत छीजत की समीक्षा के दौरान बिजली चोरी एवं घरेलू सिंगल फेज सप्लाई के दौरान कैपेसिटर लगाकर विद्युत के दुरूपयोग करने की सूचना उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र (सीसीसी) पर लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी, जिसकी जांच के लिए सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। इसके तहत शुक्रवार को इन शिकायतों की जांच की गई जिसमें 82 स्थानों पर सतर्कता जांच की कार्यवाही कर कुल 8.36 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसमें 37 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई एवं चोरी करने वालों के खिलाफ 5.55 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया हैं। वहीं 45 स्थानों पर स्वीकृत भार से ज्यादा विद्युत भार चलने या रीडिंग में भिन्नता पर 2.81 लाख रूपए का जुर्माना बनाया गया। इसमें बाड़मेर खंड में 12, गुड़ामालानी खंड में 21 एवं सिवाना खंड में 4 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ लगाई गई जुर्माना राशि जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ एपीटीपीएस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होने बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र पर आमजन से प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र