एक ही दिन में 37 स्थानों पर पकड़ी लाखों रूपए की बिजली चोरी
*एक ही दिन में 37 स्थानों पर पकड़ी लाखों रूपए की बिजली चोरी*


उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र (सीसीसी) पर प्राप्त शिकायतों के बाद डिस्काॅम ने की कार्यवाही

गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 07 फरवरी।
जिले में बढ़ी हुई विद्युत छीजत को नियंत्रित करने एवं उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र (सीसीसी) पर आमजन से प्राप्त हो रही विद्युत चोरी की शिकायतों की जांच के लिए विभाग की ओर से सतर्कता जांच की कार्यवाही की गई। इसके तहत एक ही दिन में 37 स्थानों पर विद्युत चोरी पकडते हुए लाखों रूपए का जुर्माना लगाया गया हैं। 
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि गत दिनों जिले की विद्युत छीजत की समीक्षा के दौरान बिजली चोरी एवं घरेलू सिंगल फेज सप्लाई के दौरान कैपेसिटर लगाकर विद्युत के दुरूपयोग करने की सूचना उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र (सीसीसी) पर लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी, जिसकी जांच के लिए सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। इसके तहत शुक्रवार को इन शिकायतों की जांच की गई जिसमें 82 स्थानों पर सतर्कता जांच की कार्यवाही कर कुल 8.36 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसमें 37 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई एवं चोरी करने वालों के खिलाफ 5.55 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया हैं। वहीं 45 स्थानों पर स्वीकृत भार से ज्यादा विद्युत भार चलने या रीडिंग में भिन्नता पर 2.81 लाख रूपए का जुर्माना बनाया गया। इसमें बाड़मेर खंड में 12, गुड़ामालानी खंड में 21 एवं सिवाना खंड में 4 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ लगाई गई जुर्माना राशि जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ एपीटीपीएस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होने बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र पर आमजन से प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र