काउंसिल ने कोरोना से बचाव के लिए तवा 2 खदान में कामगारों को बांटे मास्क।
काउंसिल ने कोरोना से बचाव के लिए तवा 2 खदान में कामगारों को बांटे मास्क।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

कोरोना की दूसरी स्ट्रेन को देखते हुए बुधवार को तवा टू खदान में काउंसिल के कार्यकर्ताओं ने कामगारों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांटे। काउंसिल के महामंत्री अनिल भुमरकर और संतोष कैथवास कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है इसकी दूसरी स्ट्रेन तेजी से बढ़ने की आशंका को देखते हुए बुधवार को एससी एसटी ओबीसी काउंसिल पाथाखेड़ा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने खदानों में काम करने वाले कामगार और ठेका मजदूरों को मास्क बांटे गए इसके साथ ही उन्हें यह समझाया गया कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है जब तक सभी को वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है। इसके साथ ही मास्क का प्रयोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर आवश्यक रूप से करे, एक दूसरे के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोएं एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। काउंसिल के द्वारा लगभग डेढ़ सौ मास्क तवा टू खदान में बांटे गए। काउंसिल ने प्रबंधन से मांग की है कि कामगारों ने कोरोनाकाल में भी खदानों में काम करके कोयला उत्पादन को बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया है इसलिए प्रबंधन को चाहिए कि कामगारों को प्राथमिकता देते हुए कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया जाए।मास्क बांटते समय काउंसिल के बालकिशन यादव, संजय यादव, मनीष पंडोले, मनोज भारती सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र