होशंगाबाद ,जिले में बुधवार 24 फरवरी को 863 हेल्थ केयर वर्करों को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया । कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के तहत जिले में 14 सत्र स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के अन्तर्गत ट्रामा सेन्टर,एन सी डी परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- पिपरिया, सोहागपुर,सुखतवा, बनखेड़ी, बाबई,सिवनीमालवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया,जमानी, शोभापुर, सिविल अस्पताल इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटारसी में स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रात:9.00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ। प्रत्येक संस्थाओं में हेल्थ केयर के चिन्हित हितग्राहीयों को कोविड-19 वैक्सीन लगाये गई। जिन संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण किया गया उनमें आज होशंगाबाद में 130, ,पिपरिया में 44, सिवनीमालवा में 90, सोहागपुर में 160, डोलरिया में 49, बाबई में 79, इटारसी में 120, सुखतवा-114, बनखेड़ी में 77 इस प्रकार आज जिले में कुल 863 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गईं। जिले में आज कुल लक्ष्य 1020 के विरूद्ध 863 हेल्थ केयर वर्करों को कोविड़ --19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया । जोकि आज के लक्ष्य की 84% प्रतिशत है।आज छूटे हुए एवं 28 जनवरी 2021 को प्रथम डोज़ लेने वाले हेल्थ केयर वर्करों को दिनाक 25 फरवरी गुरुवार को दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। वैक्सीन लगाए जाने के पश्चात किसी भी हितग्राही द्वारा प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत नही की गई। वैक्सीन लगाये जाने एवं लगने के पश्चात जिला प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित कोविड कन्ट्रोल एवं कमान्ड सेन्टर द्वारा टोल फी नं. 1075 के माध्यम से वैक्सीन लाभार्थियों को जानकारी एवं सुझाव दिए जा रहे है।
फीवर क्लीनिक एवं कोविड कमांड कंट्रोल केंद्रों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री सिंह
कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी एहतियातन सुरक्षा बरती जाए
होशंगाबाद 24 फरवरी 2021/जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं की चाकचौबंद व्यवस्था रखी जाए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड कंट्रोल एवं फीवर क्लीनिक केंद्रों का और अधिक प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें।जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की नियमित सघन मॉनिटरिंग की जाए।
आमजन से अपील
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक सावधानियां एवं सतर्कता बरते। मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। निश्चित अंतरालों में अपने हाथों को धोए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।