ग्रामीण अंचलों में खुशी की लहर जयकारा लगाते हुए निकाली रैली
इटारसी अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर ग्राम मकोडिया में भव्य रैली निकाली गई आज हमारे जीवन में बड़ी ही खुशी का अवसर आया है की श्री अयोध्या राम धाम में भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि स्थल पर श्री राम जी व श्री सीता माता जी का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है इस अवसर पर ग्राम मकोडिया में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए रैली निकाली गई महिलाओं ने श्री राम श्री माता सीता जी का पूजन किया रैली में मुख्य रूप से बलराम यादव खंड प्रमुख, नरेंद्र राजपूत ग्राम के कैलाश पटेल कलीराम लखनलाल श्रवण लोवंशी अशोक भाई राम कृष्णा लोवंशी, संजय लोवंशी, अमरेश अरविंद दास राकेश व बच्चे बूढ़े बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
मनमोहन यादव इटारसी