पीड़िता के परिजनों से मिले सांसद, कहा- उपचार में नही होगी कोताही, आरोपी को मिलेगी सख्त सजा।

 पीड़िता के परिजनों से मिले सांसद, कहा- उपचार में नही होगी कोताही, आरोपी को मिलेगी सख्त सजा।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


सांसद दुर्गादास उइके ने शुक्रवार को सीताकामथ पहुँचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। सांसद ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि पीड़िता के उपचार में किसी प्रकार की कोताही नही होगी। उन्होंने कहा कि उपचार में पैसे की कमी नही आएगी। आरोपी को बख्शा नही जाएगा। उसे कठोर से कठोर सजा मिलेगी। सांसद श्री उइके ने पीड़िता के परिजनों के सामने ही कलेक्टर राकेश सिंह से फोन पर बात की। कलेक्टर ने सांसद को अवगत कराया कि पीड़िता के हालत में सुधार हो रहा है। सांसद श्री उइके तकरीबन एक घण्टे तक पीड़िता के घर रुके तथा परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा की। सांसद ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।


इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सांसद से आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह, सारनी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे, घोड़ाडोंगरी मण्डल अध्यक्ष राजेश महतो, दीपक सिनॉटिया, राकेश वर्मा, राजेश सिनॉटिया, विजालाल धुर्वे, घोड़ाडोंगरी जनपद सीईओ दानिश अली खान सहित कई भाजपा पदाधिकारी, पुलिसकर्मी सरकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र