नगर की मांस मछली अंडे की दुकाने आगामी आदेश आने तक के लिए बंद रहेगी

 नगर की मांस मछली अंडे की दुकाने आगामी आदेश आने तक के लिए बंद रहेगी




कन्नोद अनु विभागीय दंडाधिकारी के आदेशानुसार बर्ड फ्लू  जेसी महामारी संक्रमण को रोकने हेतु नगर सभी मांस मछली अंडा की दुकानें आगामी आदेश तक नहीं खुलेगी नगर की मांस मछली अंडा की दुकानें बंद रहेंगी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिल जोशी के द्वारा को नगर में नगर परिषद की टीम गठीत नगर की करीब 22दुकाने बंद कराई और सभी दुकानदारों को समझाइश देकर मांस मछली अंडा आगामी आदेश  रोक लगाई।। लाइसेंस धारी  पोल्ट्री फार्म पर भी निर्देश के अनुसार जल्द कार्रवाई की जाएगी


कन्नौद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट