आदिवासी किशोरियों के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने सौंपा ज्ञापन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
जिले सहित घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में लगातार बढ़ रहे आदिवासी किशोरियों के प्रति अपराध को लेकर समग्र आदि-गोंडी धर्म संस्कृति शोध-बोध संस्थान, सुखवान संगठन बैतूल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सरियाम के नेतृत्व में मंगलवार को ज्ञापन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारणी के नाम सौंपा गया। जानकारी देते हुए समग्र आदि-गोंडी धर्म संस्कृति शोध-बोध संस्थान, सुखवान संगठन बैतूल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सरियाम ने बताया कि क्षेत्र में आये दिन अपराधियों के हौसलें बढ़ते चले जा रहे। जिससे अब आदिवासी महिलाओं एवं किशोरी अब घरों में भी सुरक्षित नहीं है। ठीक ऐसा ही मामला घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम कुही में सामने आया। जहां घर में सो रही आदिवासी किशोरी के ऊपर खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई जिससे आदिवासी किशोरी गंभीर रूप से जल गई है और जलाने वाले अपराधी अभी भी खुलेआम बेखौफ घुम रहा। जिससे समाज में काफी रोष हैं। जिसको लेकर संगठन ने मांग करी कि आदिवासी किशोरी को जलाने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पकड़कर उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायें ताकि आगे कोई ऐसा कृत्य ना करें।