घर घर जाकर धन संग्रह के लिए चलेगा संपर्क।
घर घर जाकर धन संग्रह के लिए चलेगा संपर्क।
 
बलरामपुर रामानुजगंज कृष्णा कुमार  पासवान की रिपोर्ट

रामानुजगंज में रामभक्तों द्वारा रविवार को दोपहर 03:00 बजे से विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के साथ स्थानीय हनुमान मंदिर में एकत्र होकर यहाँ से राम मंदिर तक भक्ति मय महौल के साथ कीर्तन भजन करते हुए यात्रा निकली। इस कार्यक्रम में नगर के रामभक्त श्री एसपी निगम, राजकुमार ठाकुर, जुगल किशोर केशरी,मोहन गुप्ता, धनंजय पंडित जी, राजु केशरी, आशीष गुप्ता साथ ही बडी़ संख्या में समाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सहयोगी संगठन के लोगों ने इसमें अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। रामजन्म भूमि निर्माण समिति एवं रामभक्तों के द्वारा नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को नगर के मध्य बाजार स्थित हनुमान जी के मंदिर में अखंड का आयोजन भी किया गया था।

आपको बता दें की अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. दुनिया भर के रामभक्त अपने आराध्य के मंदिर के बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपतराय जी ने कहा कि, अयोध्या का नियोजित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण जनता के आर्थिक सहयोग से होगा. मकर संक्रांती से इसके लिये निधी संकलन किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार भाारत की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना बनी है. इसके लिए घर घर जाकर संपर्क करेंगे, देश का कोई कोना छोड़ा नहीं जाएगा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड अंडमान निकोबार, कच्छ के रण से पर्वतीय क्षेत्र सभी कोनों तक जाएँगे, समाज को राम जन्मभूमि के बारे में पढ़ने के लिए साहित्य दिया जाएगा।