गणतंत्र दिवस समारोह पर विभागों द्वारा निकाली गई आर्कषक झांकियां

 गणतंत्र दिवस समारोह पर विभागों द्वारा निकाली गई आर्कषक  झांकियां


होशंगाबाद, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड होशंगाबाद में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं व विकास पर आधारित आकर्षक चलित झांकियां निकाली गई।

          समारोह में रेशम विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में चयन किए गए रेशम उत्पाद पर आधारित झांकी निकाली गई। इसी तरह जनजाति कार्य विभाग द्वारा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के माध्यम से दूरस्थ आदिवासी अंचलों मिल रही बैंकिंग सुविधाओं के लाभलोकसेवा प्रबन्धन विभाग द्वारा लोकसेवा गारंटी अधिनियम के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम परसामाजिक न्याय विभाग होशंगाबाद द्वारा नशा मुक्ति अभियान की थीम परजिला पंचायत होशंगाबाद द्वारा आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम व स्व सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण परस्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान परकृषि विभाग द्वारा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करती थीम पर ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत  हर घर में नल से जल पर, शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना महामारी रोक नहीं पाई, पढाई हमारी थीम पर, उद्यानिकी विभाग द्वारा आत्‍म निर्भर भारत अभियान की थीम परमहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं महिला जागरूकता सम्‍मान अभियान की थीम पर, वन विभाग होशंगाबाद द्वारा वनो के संरक्षण संवर्धन तथा साम्य पूर्ण लाभ विभाजन में हमारी हर समस्या का निदान निहित पर तथा मुख्य नगर पालिका होशंगाबाद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत सघन स्वच्छता अभियान पर आधारित आकर्षक चालित झाकियों का प्रदर्शन किया गया।

            इनमें कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करती झांकी को प्रथमलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन हर घर में नल से जल झांकी को द्वितीय एवं वन विभाग होशंगाबाद द्वारा वनो के संरक्षण संवर्धन तथा साम्य पूर्ण लाभ विभाजन में हमारी हर समस्या का निदान निहित है को दर्शाती झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकियो की भी अतिथियों द्वारा सराहना की गई।