शिकोहाबाद की खबरे
मामला शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरोंज का है जहां एक मकान में चोरों ने उड़ाया लाखो का माल जी हा मकान मालिक का कहना है कि सब लोग एक कमरे में सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखो की चोरी कर ले गए मकान मालिक से बात करके पता चला क्या गया समान एक लाख बीस हजार और चार सोने की अंगूठी और कुछ घर का जरूरी समान चोरी हुआ है
मुहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद