योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट
कोई हमें मरने से बचाओ बचाओ मरने से बचाओ ऐसा पुकार रहे हैं
• Aankhen crime par
कोई हमें मरने से बचाओ बचाओ मरने से बचाओ ऐसा पुकार रहे हैं शासकीय रोड ऊपर लगे वृक्ष उनके ऊपर निजी कंपनियों और व्यवसायियों ने कील ठोक कर कर रहे विज्ञापन जिसके चलते हरे-भरे झाड़ू पर किया जा रहा है अत्याचार इन कील ठोकने के कारण कुछ समय बाद यह जा सूखने की कगार पर आ जाएंगे आखिर जिला प्रशासन के अधिकारी इन लोगों से गुजरते हैं मगर इन संस्थाओं व्यवसायियों पर कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की जाती आखिर पर्यावरण से खिलवाड़ कब होगा खत्म इनकी जान की रक्षा कौन करेगा ईद पर कार्यवाही कौन करेगा देखना है? कि वृक्ष बच पाएगी कि नहीं