महिलाओं से जुड़े अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाए

 महिलाओं से जुड़े अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाए


कमिश्नर नर्मदापुरम ने दिए निर्देश

होशंगाबाद/  कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करें।  मैदानी अमले को नियोजित कर महिला संबंधी अपराधों पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि   पुलिस विभाग के मैदानी अमले को ताकीद करें की  किसी भी थाना स्तर पर महिला संबंधी अपराध के  प्रकरण आने पर पूरी सहानुभूति के साथ सुना जाए तथा ऐसे  प्रकरणों में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही सुना जाए। कमिश्नर ने संभाग के तीनों जिले में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं  के लापता होने की शिकायत प्राप्त पर होने पर विशेष टीम गठित कर त्वरित आवश्यक कारवाई  करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग के तीनों जिले में महिला संबंधी अपराधों के लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र