बाल मृत्यु दर मे कमी लाने चलेगा दस्तक अभियान

 बाल मृत्यु दर मे कमी लाने चलेगा दस्तक अभियान

होशंगाबाद   जिले में बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से दस्तक अभियान का प्रथम चरण 11 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक संचालित किया जाएगा।

जिसमें  स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर घर भ्रमण कर 11 प्रकार की सेवाये दी जायेगी।

जिसके अन्तर्गत समुदाय स्तर पर 5 वर्ष तक के बच्चो में गंभीर कुपोषण, गंभीर एनीमिया, निमोनिया, दस्त रोग, जन्मजात विकृतियाॅ, आदि की सक्रिय पहचान कर शीघ्र प्रबधंन किया जाएगा। दस्तक अभियान को सफल संचालन के लिए  गुरुवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल की उपस्थिति  में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड़ ने बताया कि अभियान के बेहतर क्रियान्वयन व कार्ययोजना निर्माण, , गतिविधि संचालन व मानीटरिंग के लिए  स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला एवं  विकासखण्ड के सेक्टर अधिकारीयों के समन्वय से अभियान संचालित किया जाएगा। ग्रामवार चिहिन्त बच्चो की जानकारी एकत्रित की जाएगी । सामुदायिक स्तर पर सामान्य बच्चो की जांच एवं उपचार सुनिश्चित किया जाएगा तथा गंभीर बच्चो को रेफरल कर त्वरित उपचार किया जाएगा। 
जिला स्तरीय कार्यशाला में डीपीएम डॉ दीपक डेहरिया,  यूनीसेफ समन्वयक भोपाल श्री मनोज चौहान सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास,परियोजना अधिकारी,  सुपरवाईजर/बीईई,बीसीएम,बीपीएम,एम.ओ. आरबीएसके उपस्थित रहें।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र