आप पार्टी की जिला चुनाव समिति एवं निकाय विधानसभा चुनाव प्रभारियों की हुई घोषणा।
बैतूल। कैलाश पाटिल
आम आदमी पार्टी बैतूल जिले में आगामी निकाय एवं पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है। जिला मीडिया प्रभारी आशीष खातरकर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की अनुशंसा पर आप पार्टी के बैतूल जिला चुनाव प्रभारी फराज खान द्वारा बैतूल मे आगामी निकाय एवं पंचायत चुनाव समिति और निकाय चुनाव हेतु विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की गई।
जिसमें रितेश शर्मा, अजय सोनी, प्रमोद पाल, सपन कामला, हरिराम पवार,श्रीमती शांति पाल एवं फूलचंद वर्मा को चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है। उक्त चुनाव समिति जिले में नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेगी। जिला चुनाव प्रभारी द्वारा निकाय चुनाव विधानसभा प्रभारियों की भी घोषणा की गई जिसमे 131 बैतूल विधानसभा से हरिराम पवार , 130 आमला विधानसभा से डॉ सुरेश भूमरकर, 133 भैंसदेही विधानसभा से सुनील कवड़े, 129 मुलताई विधानसभा से फूलचंद वर्मा एवं 132 घोड़ाडोंगरी विधानसभा से सुनील यादव को प्रभारी बनाया गया। उपरोक्त सभी चुनाव समिति के सदस्यों एवं विधानसभा प्रभारियों को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की।