जसराना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान ब्रज प्रांत के सभी कस्बों एवं शहरों में श्री राम भक्तों ने बाइक रैली एवं पदयात्रा निकाली गलियों में गूंजी जय श्री राम की आवाज में पदयात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं श्री राम भक्तों में पदयात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाते हुए गलियों चौराहा मे जय श्री राम की गूंज सुनाई दी कस्बा पाढम में माताटीला धाम से आरंभ होकर मेन बाजार होते हुए पुराने बस स्टैंड पर पदयात्रा का समापन हुआ पद यात्रा में सम्मिलित भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री देवेंद्र पालीवाल मोनू शर्मा रामजी कुलदीप कुलश्रेष्ठ प्रमोद गुप्ता एवं अन्य क्षेत्रीय लोग सम्मिलित थे
रिपोर्ट कैलाश राजपूत