आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक संपन्न
बैठक में एडीओ पंचायत कौशाम्बी एवं चायल के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने वेतन रोकने एवं खण्ड शिक्षाधिकारी सिराथू को
स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार मंे शिक्षा
विभाग के अन्तर्गत आपरेशन कायाकल्प के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा ऐप, जिला एवं विकास
खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों का भ्रमण, सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, शिक्षा के लिए डिजिटल
पहल, मानव सम्पदा, समावेशी शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, विद्यालयों का संविलियन, इग्लिश मीडियम स्कूल, मध्यान्ह
भोजन योजना एवं स्वेटर वितरण सहित अन्य विषयों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत
कौशाम्बी एवं एडीओ पंचायत चायल के अनुपस्थित रहने पर दोनो अधिकारियों का वेतन रोकने एवं कार्यो में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर
खण्ड शिक्षाधिकारी सिराथू को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत
विद्यालयों में हैण्डपम्प, शौचालय, दिब्यांग शौचाल निर्माण, रनिंग वाटर, इंटरलांकिग सहित विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण के निर्माणाधीन कार्य को
तत्काल पूर्ण कराये जाने एवं पूर्ण हुए निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसे रजिस्टर में दर्ज किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने 10 फरवरी तक
जर्जर भवनों की नीलामी कराकर उनके ध्वस्तीकरण का कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री विजय
कुमार, डायट प्राचार्य श्री रवी शंकर, जिलापचायत राज अधिकारी श्री गोपाल जी ओझा, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं
कर्मचारीगण उपस्थित रहे।