मकरसंक्रांति से कोरोना वैक्सिननेशन की शुरुआत के बीच मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा ड्राई रन जारी है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ के लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने के लिए पहुंचे और अफसरों से बात की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में रखें पूरी पारदर्शिता, आम और ख़ास में भेदभाव नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बारी आने पर ही वैक्सीन लगाई जाएं।सीएम ने कहा कि सबसे पहले नौ लाख हेल्थ वर्करों को, इसके बाद आवश्यक सेवाओं के लोगों को, तत्पश्चात पचास साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी।
यूपी : कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन देखने पहुंचे सीएम योगी, बोले- नहीं होना चाहिए भेदभाव