बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। बेटियों से ही घर की रौनक है और कोई भी समाज नारी शक्ति के बिना अपनी प्रगति नहीं कर सकता। यह उद्गार आज राष्ट्रीय पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित बेटियों की लोहड़ी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता ने कहे। उपमंडल के गांव उगाला में बेटियों की लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नरेंद्र खट्टर विशेष रुप से पधारे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर अशोक मेहता ने कहा कि आज तक सिर्फ बेटों के जन्म पर ही लोहड़ी का पर्व मनाते रहे हैं जबकि समाज को बेटियों के जन्म पर भी लोहड़ी और अन्य शुभ कार्यों का आयोजन करना चाहिए क्योंकि सृष्टि की रचना व निर्माण में नारी शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर प्रिंसिपल हरपाल सिंह, सरपंच मोहन लाल, वरिष्ठ नागरिक सभा के प्रधान बलवंत राय मेहता, टीटू वधवा सरपंच, दीपक सहगल, जनजीवन सहगल, राजेश सिडाणा, पवन सचदेवा, तरुण कौशल, रजत मलिक आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।