होशंगाबाद बस स्टैंड पर नहीं पहुंचती है बसें टैक्सी स्टैंड से ही बाहर ले जाते हैं
होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर बस ऑपरेटरों की मनमानी अब स्पष्ट दिखाई देने लगी है होशंगाबाद बस स्टैंड पर इस तरह का क्रम चल रहा है जिसे रोकने के लिए परिवहन अधिकारी द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है पूर्व दिनों पब्लिक द्वारा होशंगाबाद से नागपुर बस सेवा जो इटारसी से नागपुर जाती है जबकि उसका स्टाफ परिवहन विभाग में होशंगाबाद बस स्टैंड है और टू नागपुर बस जाने वाली इटारसी से जाती है होशंगाबाद के लोगों को होना पड़ता है परेशान इसी तरह आज 3 जनवरी साए 3:40 पर इटारसी इंदौर की बस होशंगाबाद आई तो पर वह टैक्सी स्टैंड से ही रिवर्स कर इंदौर के लिए ले जाई गई यात्रीगण बस स्टैंड पर खड़े होकर प्रतीक्षा करते रहे और यह दोनों बसें टैक्सी स्टैंड से ही घुमाकर इंदौर की ओर चली गई यात्रीगण होते रहे परेशान कहने को तो जिला कलेक्टर होशंगाबाद जिले की जनता के लिए पूर्व दिनों बस स्टैंड पर जाकर जायजा लिया खेद का यह विषय है कि इस तरह की भारी अव्यवस्था का जायजा जिला कलेक्टर धनंजय सिंह क्यों नहीं लेते यह विषय गंभीर बनता जा रहा है