कोविड वैक्सीनेशन का हुआ शुभारंभ

 कोविड वैक्सीनेशन का हुआ शुभारंभ


कोरोना योद्धा स्टाफ नर्स श्रीमती आरती चोरे  को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका
होशंगाबाद 16 जनवरी, 2021/16 जनवरी से शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में पदस्थ कोरोना योद्धा स्टाफ नर्स श्रीमती आरती चोरे को पहला टीका लगाया गया। 

श्रीमती आरती चोरे ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगने से वे बहुत खुश है। कोविड़ टीकाकरण के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई । कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं विश्वसनीय है। उन्होंने अपील की कि एप में नाम आने पर सभी लोग कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अवश्य कराएं।

श्रीमती चौरे को कोविड वैक्सीन का टीका लगाए जाने पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई एवं कोरोना संक्रमण काल में उनके द्वारा दी गई बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं कर्तव्य परायणता की सराहना की।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहरवार ने बताया कि कोविन ऐप में स्टाफ नर्स आरती चोरे का नाम चयनित होने पर उन्हें जिले का प्रथम टीका लगाया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल , विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह  , कलेक्टर श्री धनंजय  सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम , सीएमएचओ डॉ दिनेश कौशल, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश डेहरवार ,श्री पीयूष शर्मा, श्री मनोहर बड़ानी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र