छात्र छात्राओं को उत्साहित करते हुए उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय अचल पालीवाल जी के मार्गदर्शन में एवं विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी माननीय संजय कस्तवार एवं माननीय मनीष कौशिक जी के नेतृत्व में समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा 4/04/2021 को ग्राम पंचायत जुहली हाई स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के तहत् विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु एंव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 15100,,, पर काल कर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया साथ ही शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर,,,100,, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,, अन्य जानकारी देते हुए ई सेवा केन्द्र एवं ई न्यायालय के विषय में उपस्थित सभी पदाधिकारियों सहित बच्चों को एवं समस्त उपस्थित जनों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया ,
समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी ने अपने ओजस्वी गीतों के माध्यम से बच्चों को अपनी सुरक्षा किस तरह से करना चाहिए विस्तार पूर्वक समझाया और सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को सैनेटाइजर लगाया गया और पढ़ाई-लिखाई के साथ मिलकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने हेतु प्रेरित किया गया इस दौरान शासकीय हाई स्कूल प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी, सिद्धार्थ पांडे, प्रेम नारायण शर्मा, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, श्री मति जयोती तिवारी, डॉ सुषमा मल्होत्रा, श्री मति सरोज सिंह, सुधीर कुमार, मोनिका गुप्ता, रूक्मणी पहरिया,अमरत लाल दुबे सहित सभी गुरुजनों का सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया