चमोली उत्तराखंड,तलवाडी का गुलाब बनेगा आजीविका का संसाधन
चमोली उत्तराखंड,तलवाडी का गुलाब बनेगा आजीविका का संसाधन

 रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

 थराली विकासखंड के अंतर्गत दमस्क गुलाब की खेती को लेकर किसानों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। दमक गुलाब की तलवाड़ी स्टेट में तैयार की गई नर्सरी में लगभग 20 हेक्टेयर भाग में लगाए जाने वाले पौधे तैयार हैं, जो शीघ्र ही इन क्षेत्रों में लगा ली जाएंगी। शुक्रवार को तलवारी स्टेट के संतोष रावत परिसर में  इस नर्सरी से एक हेक्टेयर भाग में पौधारोपण भी किया गया है। गुलाब की खेती को थराली विकास खंड मे स्थापित करने वाले उन्नतशील किसान संतोष रावत ने बताया कि उनके द्वारा पिछले महा फरवरी में दमस्क गुलाब की नर्सरी तैयार की गई थी। अब लगभग एक  साल बाद  नर्सरी पूर्ण रूप से तैयार हो गई है। शुक्रवार को गाँव की महिलाओं के सहयोग से वह अपने ही परिसर के 1 हेक्टेयर भाग में इसका पौधारोपण करने जा रहे हैं।  किसान संतोष रावत ने बताया कि नर्सरी में तैयार बाकी पौधों को थराली विकासखंड के अलग-अलग किसानों के लगभग 20 हेक्टेयर भूमि में लगाने की योजना है। जिसके लिए किसान भी तैयार है। उन्होंने बताया कि दमस्क गुलाब से बनने वाले गुलाब जल की बाजार में काफी मांग है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक चलते रहा और खेती अच्छी हो गई तो किसानों को आजीविका इसे सुधरेगी।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र