विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के तल्ख तेवर

 विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के तल्ख तेवर




कार्यो में लापरवाही या उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

बैठक में वनाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता नलकूप के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत

करने का दिया निर्देश

कौशाम्बी, 

जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार

में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को समयबद्धता

एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है, साथ ही साथ कड़ी नाराजगी व्यक्त

करते हुए उन्होने कार्यो में लापरवाही या उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी

निर्देश दिया है। बैठक में वनाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता नलकूप के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने

कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनो अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने

सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी विभाग अपने-अपने विभागों के जर्जर भवनों एवं

विद्यालयों को चिन्हित करते हुए टेण्डर करायें एवं उनके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण करायें।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम विभाग की समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को

पहले से मिल रहे सूखा राशन के साथ-साथ दाल, देशी घी एवं मिल्क पाउडर को भी वितरित करते हुए उसकी

फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफ बनाकर उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा के

दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों में विद्युत एवं पानी की व्यवस्था के साथ ही साथ उसकी देखभाल के

लिए एक कर्मचारी की तैनाती करने का निर्देश संबंधित को दिया है। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए

जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कार्यों में तेजी लातेे हुए लंबित आवेदन पत्रों को तत्काल

पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने रोड के बीच में

पड़ने वाले विद्युत पोलों की सिफ्टिंग रोड के किनारे कराये जाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है। स्वास्थ्य

विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जननी सुरक्षा, टीकाकरण,

संस्थागत प्रसव, एम्बुलेंस सेवा सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने आशाओं के मानदेय को समय से

उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया है। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को भब्य आयोजन के साथ कराये जाने की तैयारियों को समय से पूर्ण कराये जाने का

निर्देश दिया है। वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को

लंबित आवेदन पत्रों को जांच कर उनको तत्काल फीड कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की

समीक्षा के दौरान उन्होंने पूर्ण हुए आवासों की वाल राइटिंग ऑगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों, प्राथमिक विद्यालयों

आदि स्थलों पर कराये जाने के निर्देश दिये है। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने सभी नहरों में टेल तक

पानी पहुंचाये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता नहर को दिया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर

पंचायतों को अभियान चलाकर दुकानों में पॉलीथीन को बंद कराये जाने एवं जब्त कराये जाने का निर्देश दिया है।

श्रम विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कैंप लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण कराये जाने का

निर्देश दिया है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत

छूटे हुए लाभार्थियों का कैम्प लगाकर पंजीकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। आईजीआरएस की समीक्षा करते

हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागाध्यक्षों को ऑनलाइन प्राप्त लम्बित शिकायतों को दो दिन के अन्दर निस्तारित

करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0

पीएन चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री श्रवण कुमार सिंह, परियोजना

निर्देश सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।