शिव पुलिस ने किया भेड़ चोर के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार
*अंतर राज्य  चोर गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार।*

शिव बाड़मेर

शिव पुलिस ने किया भेड़ चोर के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार
 
जिले में पिछले लंबे समय से हो रही भेड़ चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए शिव पुलिस थाना अधिकारी के आदेशानुसार स्थानीय पुलिस के कांस्टेबल मालाराम व कंवराराम  के निर्देशन में गठित 2 सदस्य स्पेशल टीम ने भेड़ चोर सरगना की तलाश में मुखबिर की सूचना पर  शिव पुलिस ने गुजरात के बनासकांठा जिले के पुलिस थाना थराद के एक गांव में पहुंची व सघन तलाश शुरू की तथा सरगना के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई। जानकारी के अनुसार आरोपी नसीर खान पुत्र सुलेमान खां निवासी बेवटा (थराद) को गिरफ्तार किया गया। नसीर आले दर्जे का पशु चोर तस्करी में लिप्त होने से गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में चोरी की वारदातों को  अंजाम दिया करता था। फिलहाल नसीर से पूछताछ जारी है। तथा उससे सघन पूछताछ से जिले की कई और वारदातों से पर्दाफाश होने के भी आसार है।  प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि व अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर भेड़ बकरी चोरियों की वारदात को अंजाम दिया करता था व अन्य साथियों की चुराई हुई भेड़ बकरी भी सस्ते दाम पर खरीद कर आगे  बेच देता था।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट