भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमे हृदय से स्वदेशी बनना होगा-विशाल गोलानी*
 भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमे हृदय से स्वदेशी बनना होगा-विशाल गोलानी

स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक में आज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ विशाल गोलानी ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमे दिल से स्वदेशी बनना होगा । आगे कहा कि जहां हम पहले के समय मे हर एक वस्तु के लिए दूसरे देशों का मुँह ताकते थे वहीं अब हमारा भारत आत्मनिर्भर बनने लगा , पूर्व में आयात किये जाने वाले मास्क,पीपी ई किट,वेंटिलेटर, वैक्सीन आदि का अब निर्यात होने लगा है।  हमारा देश बदल रहा है।  स्वदेशी जागरण मंच एवं देश के समस्त नागरिकों के विरोध के बाद चीन का माल 20से70 (प्रदेश अनुसार)प्रतिशत तक का आयात कम हुआ जिससे हमारा वैश्विक घाटा कम हुआ है ।

कार्यक्रम मेंउपस्तिथ स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक डॉक्टर योगेश मोहन सेठा जी ने स्वदेशी के विषय पर और स्वदेशी जागरण मंच के विषय पर प्रकाश डाला।  

  दशरथ तिवारी  भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्तिथ रहे  एवं स्वदेशी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। 
मुख्य वक्ता श्रीमान विशाल जी गोलानी  द्वारा जिले, तहसील एवं नगर कार्यकारिणी की घोषणा विभाग संयोजक योगेश मोहन सेठा की उपस्तिथि में की।
जिला संयोजक् स्वदेशी जागरण मंच की उपस्थिति में  हुई।  जिले में प्रथम बार प्रमुख रूप से महिला इकाई का गठन किया गया इसमें  कुमारी तारा मालवी जी अधिवक्ता को जिला महिला प्रमुख घोषित किया गया । जिला संपर्क प्रमुख श्रीमान रितेश विश्वकर्मा
 जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रशांत मौर्य होशंगाबाद 
तहसील प्रमुख श्री संजय शर्मा तहसील संयोजक प्रशांत मीणा जी तहसील संघर्ष वाहिनी प्रमुख शुभांशु परसाई
 तहसील युवा  प्रमुख सौरभ रावत तहसील महिला प्रमुख श्रीमती भारती शर्मा
 नगर संयोजक जितेंद्र राठौर एवं नगर महिला प्रमुखश्रीमति रीनू के पद की घोषणा की गई इस बैठक में सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि स्वदेशी जागरण मंच के मूल उद्देश्य के  लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु आवाहन  किया । 
मंच संचालन रितेश विश्वकर्मा ने किया एवं आभार जिला सहसंयोजक सत्या चौहान ने माना । 
इस बैठक के अंत में पूर्णकालिक अरविंद जी खांडेकर वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं पूर्व प्रचारक केंद्रीय टोली के सदस्य के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई
 होशंगाबाद से राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट