अवैध खनन पर माइनिंग विभाग की कार्यवाही
शिव उपखंड के धारवी खुर्द में हो रहे अवैध खनन पर ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को माईनिंग विभाग की कार्यवाही मौके से अवैध खनन कर रही दो जेसीबी व दो डम्पर जब्त। यहअवैध खनन निजी कम्पनी के द्वारा विंड (पवन चक्की) लगाने के लिए कार्य किया जा रहा था।
शिव थान क्षेत्र के धारवी खुर्द का हैं मामला
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट