बलरामपुर रामानुजगंज जिले में हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण की जा रही खनिज संपदाओं की संभावनाएं, हेलीकॉप्टर के नीचे लटका दिखाई दिया उपकरण।
बलरामपुर/रामानुजगंज/ कृष्णा कुमार पासवान की रिपोर्ट ।
रामानुजगंज नगर में हेलिकॉप्टर के द्वारा सर्वेक्षण का कार्य हो रहा है। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में खनिज की खोज के लिए सर्वे किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के आंशिक भू-भागों पर हेलीकाप्टर से सर्वे चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षण का उद्देश्य खनिज अन्वेषण के लिए स्थलीय भूवैज्ञानिक संरचनाओं के अध्ययन के लिए आंकड़े एकत्रित करना है।