कार्यशाला में छात्रों व महिलाओं को वितरित किए गए व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
करनाल, 7 जनवरी 2021 : (संजय भाटिया) निसिंग में नव आशा नवप्रभात एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा छात्रों व ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में महिला संरक्षण मंच की चेयरपर्सन ममता शर्मा ने छात्रों को व्यवसायिक प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर संस्था सचिव सुमन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण छात्र व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 3 महीने पहले आरंभ किया गया था जिसमें छात्रों को थ्योरीकल व प्रैक्टिकल का प्रशिक्षण दिया गया तथा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त छात्र व महिलाओं को यह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ताकि वह आगे चलकर अपने स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सकें और अपने परिवार को चलाने में अहम योगदान दे सकें।
नव आशा नवप्रभात एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत उनकी संस्था द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक करनाल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में युवाओं के लिए नशा सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर महिला संरक्षण मंच की चेयरपर्सन ममता शर्मा, प्रिय त्यागी, डॉ वीरेंद्र शर्मा, रेखा शर्मा, सुमन शर्मा, मुकेश शर्मा, कविता देवी, नेहा,पारुल, सुनैना, रीना देवी, रमन देवी, संतोष कुमारी, आरती देवी, पुष्पा देवी, तुषार शर्मा व समाजसेवी राजेंद्र राणा सहित अन्य मौजूद रहे।