वांछित प्रकरण उपलब्ध न कराने की दशा में होगी एफ आई आर दर्ज

 वांछित  प्रकरण उपलब्ध न कराने की  दशा में होगी एफ आई आर दर्ज


कमिश्नर नर्मदापुरम  ने दिए निर्देश
होशंगाबाद ,/कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने न्यायालय आयुक्त के समक्ष प्रचलित 2 अपील प्रकरणों में अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा एवं नायब तहसीलदार बाबई को वांछित  अभिलेख न्यायालय आयुक्त द्वारा लगभग 1 वर्ष से मांगे जाने के उपरांत भी प्रकरण उपलब्ध ना कराने की दशा में संबंधित प्रवाचक पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने प्रकरणों की सुनवाई एवं निराकरण के लिए आवश्यक वांछित अभिलेख की तत्परता से खोजबीन कर न्यायालय आयुक्त के समक्ष तत्काल प्रस्तुत करने तथा प्रकरण की  अनुपलब्धता की दशा में संबंधित प्रवाचक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा एफआईआर दर्ज करने के निर्देश एसडीएम सिवनी मालवा एवं नायब तहसीलदार बाबई को दिए हैं।