होशंगाबाद / अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर श्रीमती वंदना जाट ने शासन के निर्देशानुसार एवियन इनफ्लूएंजा रोग की आशंका के दृष्टिगत नवीन तहसील कार्यालय सोहागपुर में नियंत्रण कक्ष गठित किया है। जिसका दूरभाष नम्बर- 07575-278223 है।जो प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। स्थापित कंट्रोल रूम में शिफ्ट वार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई तथा दायित्व सौंपे गए हैं। जिनके द्वारा पक्षियों अथवा मुर्गियों में अप्राकृतिक/असामान्य/अज्ञात कारणों से मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल इसकी जानकारी पशुचिकित्सा विस्तार अधिकारी, सोहागपुर डॉ. श्री संजीव कुमार मालवीय, दूरभाष नम्बर 8109400386 को दी जाएगी।
नियंत्रण कक्ष में शिक्षक माध्यमिक शाला एस.जे.एल. सोहागपुर श्री गोपाल धाकड़, सहायक शिक्षक माध्यमिक गांधी शाला, सोहागपुर श्री सी.पी. साहू,सहायक शिक्षक प्राथमिक कन्या शाला, सोहागपुर श्री विमल हलधर, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला हीरापुर श्री संतोष रघुवंशी की ड्यूटी लगाई गई है।