सरस्वती विष्णुवेद उच्चतर माध्यिमक विद्यालय कटनी में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम

 सरस्वती विष्णुवेद उच्चतर माध्यिमक विद्यालय कटनी में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम



  मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर माननीय श्री श्यामाचरण उपाध्याय, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में एवं  श्रीमान संजय कस्तवार अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/सचिव एवं श्री मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला प्राधिकरण कटनी के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 14.01.2021 को सरस्वती विष्णुवेद उच्चतर माध्यिमक विद्यालय कटनी में राष्टीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


पीएलव्ही श्रीमती अंजूरेखा तिवारी ने बच्चों को भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार एवं राष्ट के प्रति कर्तव्यों का विस्तार पूर्वक विवरण देते हुये बताया कि हमें अपने संविधान का सम्मान करना चाहिये तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अधिकार को प्राप्त करने के लिये हमेशा प्रयास करते रहना चाहिये। इसके साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बालक-बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, संरक्षण, विधि आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराध जो वर्तमान में घटित हो रहे है, उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया कि शासन द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सुविधा भी प्रदान की जा रही है। साथ ही छात्र-छात्राओं को समस्यायें आ जाने पर चाईल्ड लाईन नंबर 1098, पुलिस हेल्प लाईन नंबर 100 पर संपर्क करने की सलाह दी। 


उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से श्री राजनिवास पाण्डेय, श्री सचिन साहू, स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, पत्रकार श्री राम बिहारी गुप्ता सहित स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र