शिकोहाबाद की खबरे
मामला शिकोहाबाद क्षेत्र के तहसील तिराह का है जहां एक युवक से बुरी तरह मारपीट कर रहे दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ साइकल सवार युवक का जुर्म बस इतना था कि वो कार के सामने आ गया बस फिर क्या था कार से उतर कर दो युवकों ने उसे मारना सुरु कर दिया जिससे स्थानीय लोग इक्कठा हो गए भीड़ से किसी ने वीडियो बना के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है लेकिन थाना प्रभारी का कहना है अभितक हमारे संज्ञान में ऐसे कोई बात नहीं है अगर कोई तहरीर आती है तो सक्त कार्रवाई होगी
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद