नवगठित नगर पंचायत गुनौर के कार्यालय का समारोहपूर्वक शुभारंभ

 


नवगठित नगर पंचायत गुनौर के कार्यालय का समारोहपूर्वक शुभारंभ
नगर पंचायत के सुचारू संचालन के लिए हरसंभव मदद की जाएगी-सांसद, नगर पंचायत बनने से क्षेत्र का विकास होगा-मंत्री श्री सिंह
पन्ना 
     जिले की नवगठित नगर पंचायत गुनौर के कार्यालय का माननीय सांसद श्री वी.डी. शर्मा एवं प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के आतिथ्य में समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कन्यापूजन के उपरांत कार्यालय भवन के द्वार पर फीटा काटकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय खजुराहो पन्ना संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत बनाने का लम्बे समय से प्रयास चल रहा था। आज यह प्रयास साकार रूप ले चुका है। कोई भी कार्यालय प्रारंभ करने में कठिनाई आती है उन कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर पंचायत बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा। नगर पंचायत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। जिससे यह नगर पंचायत एक सफल नगर पंचायत बन सके।
    गुनौर नगर पंचायत में गुनौर नगर पडेरी एवं सिली ग्राम सम्मिलित है। इन ग्रामों को नगर पंचायत बनने से नागरिक सुविधाओं का मिलना प्रारंभ हो जाएगा। जैसे पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई सुविधा उपलब्ध होगी। इन तीनों ग्रामों का तेजी से विकास होगा। जिसमें सर्वप्रथम बुनियादी सुविधाओं का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें नगर की सडकें, नाली आदि के कार्य कराए जाएंगे। परिषद को जल्द ही बजट आवंटन किया जाएगा। जिससे ट्रेक्टर-ट्राली, फायर ब्रिगेड, कचरा वाहन, पानी के टेंकर आदि खरीदने की व्यवस्था की जाएगी। सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पवई विधायक श्री प्रहलाद लोधी, गुनौर विधायक श्री शिवदयाल बागरी के साथ जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार एवं आमजन उपस्थित रहे।