कौशाम्बी से खबरें
कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना अंतर्गत नगर पंचायत सराय अकिल बुद्धपुरी मोहल्ला निवासी गिरिजा शंकर पुत्र भैरोदीन अपने परिवार के साथ मारपीट कर रहा था और पत्नी बेटे को कट्टा लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा था।लड़ाई के दौरान मौका मिलते ही बेटे ने सराय अकिल पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज एस आई विनोद कुमार पांडेय मौके पर पहुचे।
मौके पर ही पुलिस ने अभियुक्त को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया।कॉन्स्टेबल राजन राम और कांस्टेबल शोले ने अभियुक्त को पकड़ कर कट्टा समेत सराय अकिल थाना ले आये और कस्बा इंचार्ज ने गिरिजा शंकर को लिखापढ़ी कर जेल भेजा एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट