होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव एवं जिला कलेक्टर धनंजय सिंह को होशंगाबाद जिले के वकीलों द्वार होशंगाबाद तहसीलदार निधि चोकसे को हटाए जाने की मांग एक सैकड़ा वकीलों द्वारा कमिश्नर कलेक्टर को ज्ञापन देकर की गई थी जो कि आज दिनांक तक ठंडे बस्ते के कारण जिला मुख्यालय पर पुनः विरोध स्वर उबरने के संकेत मिल रहे हैं जानकार सूत्रों से ज्ञात हो रहा है कि वकीलों में काफी आक्रोश है कि कमिश्नर कलेक्टर द्वारा एक तहसीलदार जिसके विरोध में एक सैकड़ा वकीलों द्वारा ज्ञापन दिया गया उस पर कार्यवाही नहीं होने से बार एसोसिएशन के वकीलों में असंतोष भारी मात्रा में पनप रहा है देखना यह है कि जिले के कमिश्नर और कलेक्टर अब कितना समय लगाते हैं इस समस्या को सुलझाने में यदि होशंगाबाद तहसीलदार का ट्रांसफर नहीं किया गया तो सारे वकील लामबंद होने की स्थिति में ऐसी जन चर्चा शहर में कोर्ट परिसर बहुत जोरों से चल रही है समय रहते जिला कलेक्टर धनंजय सिंह कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने इस समस्या को कंट्रोल नहीं किया तो बार एसोसिएशन के वकीलों का गुस्सा भयानक स्थिति का रूप ले सकती है
होशंगाबाद जिला कलेक्टर से मांग की गई तहसीलदार को हटाने की
होशंगाबाद जिला कलेक्टर से मांग की गई तहसीलदार को हटाने की