फिरोजाबाद
गरीब व असहाय लोगों को किये कम्बल वितरण
जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में रामायुष फाउंडेशन आफ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने श्री वीर विक्रम सिंह इण्टर कालेज नवादा पर किया कम्बल वितरण का आयोजन एक सौ एक पुरुषों को दिये कम्बल व पचास महिलाओं को साड़िया वितरण की मुख्य ट्रस्टी रामवीर सिह चौहान, प्रबन्धक हरवीर सिंह चौहान, आयुष चौहान, श्याम वीर, प्रीति यादव, अफरोज, वी पी सिह, अमित कुमार, गजेन्द्र सिंह, दिनेश, आदि समिलित थे
रिपोर्ट कैलाश राजपूत