शिकोहाबाद: आवास विकास कालोनी सुने पड़े मकान में चोरों ने किया हाथ साफ
शिकोहाबाद क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के सुने पड़े मकान में चोरों ने की चोरी सेक्टर २ के मिनी नेहा के समीप एक महिला किराए पर रहा करती थी वह अपने मामा के यहां तेरहवीं में गई हुए थी तभी अज्ञात चोरों ने उड़ाया लाखो का माल महिला का कहना है कि चोरी की खबर भी पुलिस ने उसको दी जब महिला अपने निवास पर लौटी तो उसके होश उड़ गए चोरी हुआ समान 30000 हजार नगदी और जेवरात जैसे गले का हार कमरबन्द अंगुटी बताई गई है
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी