दो गुटों नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग, नेताम ने कहा-पागल तो बृहस्पति बोले-सूट बूट वाले अब धोती कुर्ता पहनकर कर रहे प्रदर्शन
बलरामपुर। जिले की राजनीति इन दिनों काफी गर्म होती जा रही है। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और विधायक बृहस्पति सिंह दोनों में नोंकझोंक का दौर चल पड़ा है। राज्य सरकार के धान खरीदी पर भाजपा प्रदेशव्यापी विरोध कर रही है।
जिसमें रामानुजगज विधायक बृहस्पति सिंह लगातार घिरते दिख रहे हैं। रामविचार नेताम ने उन पर तीखा हमला किया है तो वहीं बृहस्पति सिंह ने उनका मीम बनाकर वायरल किया है।
मीडिया के सामने गरजते हुए नेताम ने विधायक बृहस्पति सिंह पागलखाने भेजने व इलाज कराने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि जो अपनी ही सरकार की फजीहत कराने में लगा है। ऐसे नौटंकीबाज की मानसिकता को और क्या कहेंगे। मुझे लगता है उनका इलाज कराना चाहिए। धीरे धीरे पागल हो रहा है। उन्हें पागलखाने में अच्छे से इलाज कराना चाहिए।
राज्यसभा सदस्य नेताम के इस बयान के वायरल होते ही बैकफुट पर जा पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह को फिर अवसर मिला और उन्होंने सांसद रामविचार नेताम का मीम बनाकर वायरल कर दिया।
विधायक बृहस्पति सिंह ने किसान आंदोलन में राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम के धोती कुर्ता पहनने पर तंज किया और लिखा -माननीय नेताम जी, आजकल धोती कुर्ता जैकेट पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
समूचे राजनैतिक जीवन में पहली बार जनता ने सूट बूट वाले नेताम जी को धोती कुर्ता में देखा है। वर्ना जब तक सत्तानशी रहे, तब तक महंगे सूट में दिखा करते थे। पारंपरिक वेशभूषा धारण करने के लिए मजबूर करने वाले क्षेत्र की जनता का अभिनंदन
*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*