गणतंत्र दिवस को लेकर किड्स काॅर्नर हैप्पी स्कूल में तैयारियां शुरू, छात्र कर रहे प्रस्तुतियों की रिहर्सल।
जनपद फिरोजाबाद में कोविड-
19 को मद्देनजर रखते हुए किये जा रहे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के आयोजन हेतु रिहर्सल।
जिले के किड्ज़ कॉर्नर हैप्पी स्कूल के संचालक/संस्थापक मंयक भटनागर ने कोविड के माहौल में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर कहा की देश भर में कोरोना की वजह से सरकार ने पढ़ाई पर इतनी प्राथमिकता नही दी मगर इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविट 19 को मद्देनजर रखते हुए स्कूल में बच्चों को 26 जनवरी के कार्यक्रम की रिहर्सल कराई जा रही है और बताया। जिससे कि बच्चों में देश भक्ति का जज़्बा बड़ा रहे है
फ़ीरोज़बाद से शादान मज़हर की रिपोर्ट