फिरोजाबाद: शीत लहर के चलते फ़िरोज़ाबाद नगर आयुक्त ने नगर निगम की टीम के साथ रैनबसेरों का किया निरीक्षण, शहर में लगे गैस हीटरों को किया चेक
फिरोजाबाद में इन दिनों बहुत सर्दी पड़ रही है इसको को देखते हुए आज रात्रि फिरोजाबाद नगर आयुक्त विजय कुमार ने नगर निगम की टीम के साथ नगर में मुख्य जगहों पर लगाऐ गऐ रेन बसेरो और गैस हीटरों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सर्दी में घूम रहे निराकृतिक लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट किया गया नगर आयुक्त ने बताया इस गलन भरी सर्दी में उनकी टीम के द्वारा शहर के मुख्य जगहों पर लगे गैस हीटरों और रैन बसेरों का हर रोज निरीक्षण किया जाता है उन्होंने बताया निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज खान की रिपोर्ट
