*पन्ना पवई//विधान सभा क्षेत्र पवई में रोहित नायक द्वारा भ्रमण कर लोगो से जानी उनकी समस्याएं और ब्यथित परिवारों के साथ मिलकर ब्यक्त की अपनी संवेदनाएं*
विधानसभा क्षेत्र पवई में रोहित नायक जी द्वारा भ्रमण कर लोगों से जानी उनकी समस्याएं प्रथम पड़ाव पवई के नजदीकी गांवों में
गुलाब सिंह सिमरिया, नारायणपुरा, पड़रिया कला, दिवरी सरकार आदि गांवों , का भ्रमण कर जानी लोगो की समस्याएं जिसमें विद्युत, पी. एम.आवास साफ सफाई पंचायत कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर कई विषय पर चर्चा लोगो द्वारा कि गई भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्र की जनता से मिलकर रोहित जी ने उन परिवारों से भी मुलाकात की जिन परिवारों में दुखद घटनाएं हुई थी उन परिवार जनों से मिलकर अपनी ब्याथित मन से संवेदनाएं ब्यक्त की भ्रमण के दौरान बुजुर्गो का भी आशीर्वाद लियाऔर विधानसभा पवई क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निदान हेतु उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं से निपटने के लिए यदि मुझे सड़कों पर भी उतरना पड़ेगा, गरीब जनता के साथआंदोलन कर थाना, तहसील सहित शासकीय विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ घेराव कर लोगों की समस्याओं को निपटाऊगा केवल में आपके पास घर में बैठकर मिलने नहीं आया हूं आपकी समस्याओं से रूबरू होकर मेरा मन व्यथित हो गया है समस्याओं के निदान हेतु गरीबों की आवाज बनने का हर संभव प्रयास करूंगा उसके बाद अंतिम पड़ाव पर पड़रिया कलां में युवा कांग्रेसी नेता संदीप दुवेदी जी के यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोजन ग्रहण किया भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पवई के अध्यक्ष माखनलाल पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्वनी कोररिया, पूर्व सरपंच भागीरथ द्विवेदी एवं बालाजी संगठन अध्यक्ष पंडित श्रावण तिवारी जी की भूमिका प्रमुख रही ।।