जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 50 बिस्तर वाले आश्रय स्थल का शुभारंभ
 जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 50 बिस्तर वाले आश्रय स्थल का शुभारंभ
आश्रयहीनों तथा मरीज के परिजनों के रूकने की होगी व्यवस्था

अनमोल एक्का की रिपोर्टिंग

बलरामपुर/रामानुजगंज :- दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा नवनिर्मित 50 बिस्तरों का आश्रय स्थल अब आश्रयहीनों के रूकने लिए तैयार है। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा रामानुजगंज विधायक  बृहस्पत सिंह, कलेक्टर  श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू, नगरपालिका बलरामपुर के अध्यक्ष  गोबिन्दराम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति के द्वारा आश्रय स्थल का लोकार्पण व शुभारंभ किया गया। आश्रय स्थल के प्रभारी ने विधायक को बताया कि आश्रय स्थल में ऐसे व्यक्ति जो गरीब, आश्रयहीन तथा बेसहारा हैं उन्हें यहां रखा जाएगा और उनकी देखरेख की जायेगी। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन जिनके पास रुकने की व्यवस्था नहीं है उन्हें भी आश्रय प्रदान किया जाएगा। बेसहारा तथा गरीबों के लिए आश्रय स्थल में रूकने की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क होगी एवं इसका संचालन समूह की महिलाओं के द्वारा किया जायेगा। विधायक  बृहस्पत सिंह ने आश्रय स्थल की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मरीज के परिजनों के लिए यह आश्रय स्थल चिन्ताओं को दूर करने वाला हैं। परिजन हमेशा यही सोचते हैं अस्पताल जाने पर कहां रूकेंगे लेकिन अब उनकी समस्या दूर हो चुकी है। उन्होंने आश्रय स्थल के प्रभारी को इसी तरह व्यवस्था बनाये रखते हुए संचालन करने के निर्देश दिये।
इस दौरान नगरपालिका बलरामपुर के पार्षदगण, विधायक प्रतिनिधि  विनोद तिवारी, जिला चिकित्सालय के अधिकारी -कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र