*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
वाड्रफनगर – बलरामपुर
बलरामपुर जिले के थाना चलगली क्षेत्र अंतर्गत धान खरीदी केंद्र रनहत के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार गुप्ता पिता विक्रम प्रसाद गुप्ता निवासी रनहत के द्वारा थाना मे आकर 7 जनवरी 2021 को आवेदन पेश किया गया कि रात्रि में आरोपी मोहन लाल निवासी रनहत तथा छोटू उर्फ बालकृष्ण निवासी पडिया थाना प्रतापपुर द्वारा धान खरीदी केंद्र से 2 बोरी धान की चोरी की गई है रिपोर्ट पर धारा 379,447 अपराध कायम कर आरोपी मोहनलाल पिता रामभरोस अगरिया निवासी रनहत, छोटू उर्फ बालकृष्ण पिता जोधा अगरिया निवासी पढ़िया के पास से 2 बोरी धान की जब्ती किया गया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है ।
इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नेतराम पैकरा, तुलेश्वर सिंह प्रधान आरक्षक, साधुशरण तिवारी आरक्षक ,सुखेंद्र जेम्स लकड़ा मनबोध मरकाम शामिल थे ।