लाईनों में अतिआवश्यक कार्य हेतु 29, 30 एवं 31 को विद्युत रहेगी अवरूद्ध |
- |
पन्ना | |
कार्यपालन अभियंता (सं./सं.) पन्ना एवं कार्यपालन अभियंता (सं./सं.) पवई द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 33 के.व्ही. लाईनों का अतिआवश्यक संधारण कार्य हेतु 29, 30 एवं 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को 33 के.व्ही. अजयगढ, सब्दुआ, धरमपुर एवं अमानगंज, रैपुरा उपकेन्द्र से संबंधित समस्त क्षेत्र की विद्युत अवरूद्ध रहेगी। इसी प्रकार 30 जनवरी को 33/11 के.व्ही. देवेन्द्रनगर, ककरहटी एवं द्वारी, महेबा उपकेन्द्र से संबंधित समस्त क्षेत्र तथा 31 जनवरी 2021 को 33/11 के.व्ही. गुनौर, मुडवारी एवं मोहन्द्रा, हरदुआ, सिमरिया, सुनवानी उपकेन्द्र से संबंधित समस्त क्षेत्र की विद्युत अवरूद्ध रहेगी। कार्य की आवश्यकतानुसार समयावधि घटाई एवं बढाई जा सकती है। |