जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 20 का शुभारंभ
इटारसी जिला फुटबॉल संघ एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा खेड़ा ग्राउंड पर आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन नारायण प्रसाद चौधरी प्राचार्य बालक उच्चतर शाला इटारसी एवं सुरेश चिमानिया, आकाश यादव द्वारा किया गया, प्रतियोगिता का पहला मैच नूरे मन क्लब विरुद्ध रेलवे वायस यार्ड के मध्य खेला गया, जिसमें रेल्वे वायस यार्ड नेशनल क्लब इटारसी से 5-2 गोल से विजय प्राप्त कर अगले दौर में पहुंची, प्रतियोगिता का दूसरा मैच फाइटर क्लब इटारसी विरुद्ध पैरामाउंट पुलिस लाइन होशंगाबाद के बीच हुआ जिसमें पैरामाउंट क्लब फाइटर फाइटर क्लब इटारसी से 2-1 गोल से विजय पर रही,तीसरा मैच नव जागृति फुटबॉल एवं लक्ष्य भेद के बीच हुआ जिला स्तरीय फुटबॉल संघ सचिव दीपक परदेसी ने बताया कि कल दिनांक 21.01.
2021 को प्रतियोगिता में 4 मैच खेले जाएंगे आज के मैच रेफरी सुदीप्त चक्रवर्ती रवि हरदुआ राकेश रैकवार चिन्नू स्वामी अरविंद ठाकुर तकनीकी रेफरी डालचंद राज थे ।
मनमोहन यादव इटारसी