पावर इजिनियर्स एण्ड एम्प्लाँइज एसोसिएशन का तीसरे चरण का आंदोलन 1 फरवरी से।

 पावर इजिनियर्स एण्ड एम्प्लाँइज एसोसिएशन  का तीसरे चरण का आंदोलन 1 फरवरी से। 



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


सभी ताप विद्युत एवं जल विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष शाम 5:30 से 6:30 तक प्रतिदिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी देते हुए सुनील सरियाम ने बताया कि विद्युत क्षेत्र में कार्य कर रहे 2006 के बाद विद्युत विभाग में आए अधिकारी कर्मचारियों की 15 सूत्री मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के गेट क्रमांक 7 पर पावर इंजीनियर्स एण्ड एम्प्लाँइज एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा सोमवार को 5:30 से 6:30 बजे तक धरना देंगे।