सम्मान अभियान के अंतर्गत दिनांक 19 जनवरी से संपूर्ण

 सम्मान अभियान के अंतर्गत दिनांक 19 जनवरी से संपूर्ण


होशंगाबाद जिले में  प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ प्रतियोगिताओं के क्रम में दिनांक 19 एवं 20  जनवरी को जिले के 45 से अधिक स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से तीन प्रकार की प्रतियोगिताएं क्रमश:


1. निबंध

2. वाद-विवाद 

3. पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं शामिल हैं उपरोक्त प्रतियोगिताओं में जिले के 640 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।


 प्रतियोगिताओं के इस क्रम में ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राज्य साइबर सेल द्वारा भी निबंध वाद-विवाद एवं चित्रकला की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है   एवं MyGov  टैगलाइन पर भी इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में 11 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रविष्ठियां प्राप्त की जानी है 27 जनवरी तक प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों पर नगद पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।


नीचे आपके साथ ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के लिए लिंक शेयर की जा रही है उपरोक्त लिंक पर आप प्रतियोगिताओं की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर प्रतिभागी बन सकते हैं इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में आयु की कोई सीमा नहीं है सभी आयु वर्ग के लोग इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं एवं 27 जनवरी तक अपनी प्रविष्ठियां जमा कर सकते हैं।