जिलाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसवां पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का लिया जायजा
कौशाम्बी,
जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसवां पहुंचकर कोविड-19
वैक्सीन टीकाकरण से सम्बन्धित की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर
जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण स्थल, आब्जर्वेशन रूम एवं प्रसव कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण
किया। उन्होनंे उपस्थित अधिकारियों एंव कर्मचारियेां को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन
टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करें, कि इससे कोई भी साइट इफेक्ट नहीं होगा। जिलाधिकारी ने प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों एवं मरीजों के साथ आने वाले लोगों को ठहरने के लिए रैन बसेरा बनवाये जाने का निर्देश
दिया है। साथ ही साथ शौचालय, पानी एवं साफ-सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण
के सम्बन्ध में हो रहे लाइव प्रसारण को भी देखा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मंझनपुर श्री राजेश चन्द्रा, प्रभारी
चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय गुप्ता, डॉ0 अनिल यादव, डॉ0 हिमांशु, डॉ0 हरिनाथ, डॉ0 आदिल सहित संबंधित अन्य
अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।